देवेंद्र तिवारी
उन्नाव। लखनऊ कानपुर नेशनल हाईवे पर एक रोडवेज बस यात्रियों को लेकर जा रही थी। अजगैन के पास खड़े ट्रक में टकराने से उसमें सवार एक यात्री की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सूचना पर पहुंचे पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है साथ ही घटना की जानकारी परिजनों को दी है। पुलिस ने जांच पड़ताल की है। बता दे की नेशनल हाईवे पर लखनऊ से चल कर कानपुर की ओर जा रही महोबा बस डिपो अजगैन कोतवाली क्षेत्र के चमरौली आश्रम के पास पहुंची थी। तभी एक खड़े ट्रक में टकरा जाने से बस क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक में भिड़ंत होते ही बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। भिड़ंत होने के बाद उसमें सवार तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी पर अजगैन थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। बस में सवाल घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से च नवाबगंज में भर्ती कराया। जहां कानपुर नगर के थाना जूही क्षेत्र के बाबुराया के रहने वाले रमाशंकर ओझा पुत्र रामसुख की मौत हो गई। दो अन्य गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को देते हुए पंचायतनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।