उन्नाव।।थाना आसीवन पुलिस द्वारा दुकान में आग लगाने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।दिनांक 16.07.2024 को अभियुक्त मुलायम उर्फ राम अभिलाष यादव पुत्र रामचन्द्र यादव उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम नंगाखेडा मजरा बारीथाना थाना आसीवन उन्नाव व हालपता 639/1 सलेमपुर पतौरा थाना पारा जनपद लखनऊ द्वारा हरिकरन यादव पुत्र जगनू यादव नि० ग्राम मकबूल खेड़ा थाना आसीवन जनपद उन्नाव की गुमटी (दुकान) में पूर्व की कहासुनी के कारण आग लगा दी थी। दिनांक 17.07.2024 को प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना आसीवन पर मु०अ०सं० 184/024 धारा 326 (G) BNS बनाम मुलायम उपरोक्त पंजीकृत किया गया था। दिनांक 22.07.2024 को थाना आसीवन पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त मुलायम उर्फ राम अभिलाष यादव पुत्र रामचन्द्र यादव उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम नंगाखेडा मजरा बारीथाना थाना आसीवन उन्नाव व हालपता 639/1 सलेमपुर पतौरा थाना पारा जनपद लखनऊ को ग्राम बरहाकलां के पास नहर से गिरफ्तार किया गया।
Related Articles
पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के पूर्वी ज़ोन के चिनहट थानांतर्गत पुलिस की हुई मुठभेड़ , कल ही बैंक में हुई थी बड़ी चोरी।
4 hours ago
कानपुर पुलिस प्रशासन की लचर व्यवस्था और पीड़ितों की नहीं की सुनवाई का मामला फिर आया सामने।
8 hours ago
Check Also
Close
-
1 किलो 200 ग्राम गांजे के साथ युवक गिरफ्तार10 hours ago