सचिन पांडे
उन्नाव।। मोहर्रम की 9 तारीख नगर व क्षेत्र में बड़ी अक़ीदत व एहतराम के साथ मनाई गई। इस मौके पर ताजियों को सजाकर इमाम चौकों पर रखने के साथ ही मुस्लिम इलाकों में जगह-जगह खूब रौशनी व सजावट की गई और लंगर बांटा गया। इमाम चौकों पर रखे ताजियों की जियारत करने वालों का पूरी रात भारी मजमा लग रहा।
हर साल की तरह इस साल भी मोहर्रम की 9 तारीख पर ईमाम चौकों पर ताजिया सजाकर रखे गए और जगह-जगह खूब रौशनी व सजावट की गई। इसके साथ ही जगह-जगह लंगर भी खूब बांटा गया। नगर के मोहल्ला गुलाम मुस्तफा (गोल कुआं) में हर साल कि तरह इस बार भी विशेष प्रकार की रोशनी व सजावट की गई जो लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। इस बार ताजिया को गोल्डन कलर देखकर खूब आकर्षक बनाया गया। हुसैनी मस्जिद व इमाम चौक को खूब अच्छी तरह विभिन्न प्रकार की रोशनी से सजाया गया तथा पूरी गली में विशेष रोशनी व सजावट की गई जो लोगों की आकर्षण का केंद्र रही। मशहूर कव्वाल अब्दुल कादिर रहमती व नादिर अली आदि ने रात में अपने बेहतरीन नोहे तरन्नुम से सुनाएं जिन्हें सुनकर लोगों की आंखें नम हो गईं।
इसी के साथ ही नगर के मोहल्ला मुकरियाना, मेमारन टोला, सराय, गोंडा टोला, नसीमगंज, दरगाह मोहल्ला, गुलाम मुस्तफा, कस्बा टोला व पुरबिया टोला आदि मोहल्ले में भी ताजियों व इमाम चौकों पर खूब रोशनी व सजावट करने के साथ ही लंगर बांटा गया। सारी रात ताजिया की जियारत करने वालों का ताँता लगा रहा। इसी प्रकार कस्बा गंजमुरादाबाद, सुल्तानपुर, शीतलगंज, जोगीकोट, सुरसेनी, मऊ, आसत,भठियापुर, मदार नगर सहित तमाम गांव में भी बड़ी हकीकत व एहतराम के साथ मोहर्रम की 9 तारीख मनाई गई।।