उन्नाव।।वृक्षारोपण अभियान 2024 के अन्तर्गत शासन द्वारा जनपद उन्नाव को आवंटित लक्ष्य 5957336 के मुताबिक व्यापक जन सहभागिता के माध्यम से विभिन्न विभागों के द्वारा निर्धारित दिवस 20 जुलाई को पौधारोपण सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी गौरांग राठी की अध्यक्षता में तैयारियों की समीक्षा की गयी।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जनपद के वनाच्छादन, गत् वर्ष लगाये गये पौधों की संधारणीयता एवं विभागवार आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपण की तैयारियों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली गयी। इस अवसर पर उन्होने कहा कि जो भी विभाग पौधे लगा रहे हैं, वे उनके संरक्षण की भी जिम्मेदारी लें। प्रत्येक विभाग का कर्मचारी/अधिकारी कम से कम एक पौधा माॅ के नाम पर अनिवार्य रूप से लगाये और उसका संरक्षण करे। उन्होने कहा कि पौधारोपण के लिए ऐसी जगह का चिन्हांकन किया जाए, जहाॅ पर पौधे के जीवित रहने की संभावना अधिकतम हो। जनपद उन्नाव एक औद्योगिक क्षेत्र है यहाॅ लगभग तीन सैकड़ा से अधिक छोटे-बड़े उद्योग संचालित हैं। यहाॅ पर 50 टैनरियां है, जिसकी वजह से यहाॅ का प्रदूषण स्तर ज्यादा है। पर्यावरण को संरक्षित करने तथा प्रदूषण को कम करने के लिए ही वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है, इसलिए औद्योगिक क्षेत्रों में अधिक से अधिक पौधे लगाये जाने की आवश्यकता है। किसी भी सामान्य क्षेत्र में पारिस्थितिकी तंत्र के संतुलन को बनाये रखने तथा आदर्श जीवन जीने के लिए कम से कम 33 प्रतिशत वनाच्छादन अनिवार्य रूप से होना चाहिए, जबकि जनपद उन्नाव का वनाच्छादन महज 5.82 प्रतिशत है। उन्होने बताया कि औद्योगिक क्षेत्रों में प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित करने के लिए कम से कम 70 प्रतिशत वनाच्छादन का होना अत्यन्त आवश्यक है। इसको लेकर जिलाधिकारी ने जिला प्रशासन तथा क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को सख्त निर्देश दिये हैं कि औद्योगिक क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण सुनिश्चित कराया जाए।
जिलाधिकारी ने बताया कि वृक्षारोपण अभियान के तहत जनपद में विभिन्न प्रकार के विशिष्टि वन यथा युवा कल्याण वन, शक्ति वन, आयुष वन, वरिष्ठ नागरिक वन, बाल वन, रक्षा बन्धन वन आदि लगाये जायेंगे। जनपद के सम्बन्धित 27 विभागों को लक्ष्य आवंटित कर दिया गया है। इसके अन्तर्गत 1452804 पौधे वन विभाग तथा अन्य पौधें शेष 26 विभागों द्वारा लगाये जायेंगे। उन्होने कहा कि राजस्व विभाग चरागाह हेतु संरक्षित भूमियों, ग्राम विकास विभाग ग्रामसभा की सार्वजनिक भूमियों, स्वास्थ्य विभाग समस्त अस्पतालों, विद्युत विभाग समस्त पाॅवर स्टेशनों, उद्योग विभाग औद्योगिक आस्थानों, कृषि एवं उद्यान विभाग लाभार्थी किसानों के माध्यम से लक्ष्य के मुताबिक पौधारोपण कराना सुनिश्चित कराएं। इस मौके पर जिलाधिकारी ने समस्त जनपद वासियों से अपील की है कि वृक्षारोपण जन सहभागिता का विषय है इसलिए सभी लोग प्रधानमंत्री जी की उद्घोषणा के अनुसार एक पेड़ माॅ के नाम अवश्य लगाये तथा उसका संरक्षण भी करे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा, प्रभागीय निदेशक आरूषी मिश्रा, उप संभागीय निदेशक संतोष कुमार वर्मा, एवं संदीप पारपरिया, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड डाॅ0 ए0 के0 माथुर, सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।