शिवम शर्मा
उन्नाव।नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जैतीपुर में विटालिटी हर्बल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एक बैठक आयोजित कर विटालिटी हर्बल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के राजकिशोर तिवारी व अनिल साहू कानपुर ने किसानों को यूरिया खाद व रसायनिक खाद से हो रहे नुकसान से परिचित कराया अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण स्वच्छ बनाना के बारे में बताया जैविक खाद आयुर्वैदिक दवा के इस्तेमाल को बढ़ावा देने और उनसे लाभ के बारे में जानकारी दी वहीं खाटू श्याम स्वयं सहायता समूह दीक्षा साहू व साहस संस्था के प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर राहुल व देवलोक व रूपलाल स्वच्छता सृजन कार्यक्रम कर सूखा कचरा गिला कचरा प्रबंधन के विषय में जागरूक किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से राधेलाल मौर्या सुरेन्द्र मौर्या रामओतार गौतम अमित साहू सरोज यादव सुशीला देवी अन्नू साहू कमला साहू सहित दर्जनों किसान व महिलाएं उपस्थित रहे।