उन्नाव। पुरवा कोतवाली क्षेत्र में बीती देर रात घर में अकेली रह रही एक बीस वर्षीय युवती ने संदिग्ध रूप से फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना की जानकारी पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये मोर्चरी भेजा है। बता दे की कोतवाली क्षेत्र के गांव रामा अमरापुर में लल्लू की बेटी संजू देवी घर में अकेली रहती है। बीती देर रात घर के अंदर कमरे में दुपट्टे से फांसी लगाकर उसने सुसाइड कर लिया। सुबह जानकारी होने पर पड़ोसियों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाया। मृतक की बड़ी बहन मंजू ने बताया कि बहन की किसी युवक से बातचीत होती थी। पुलिस ने जब शव को उतारा तो उसके हाथ पर एक मोबाइल नम्बर लिखा था। यह नम्बर किसका है, इसकी पुलिस जांच पड़ताल करने की बात कह रही है। साल 2011 में पिता लल्लू ने कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी। जिसमें वह जेल चला गया था। जिसके बाद वह 2013 में जेल से जमानत पर छूटकर आया था। उसी दौरान उसकी बीमारी से मौत हो गई थी। मृतका संजू दो बहन हैं। बड़ी बहन मंजू की एक वर्ष पूर्व शादी हो गई थी। तब से वह घर में अकेली रह रही थी। पुरवा कोतवाली प्रभारी कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।