सचिन पाण्डेय
उन्नाव।।मजदूरी पर काम करने के लिए पंजाब गया युवक हुआ लापता। साथ ले गए युवक ने उसके बारे में परिजनो को जानकारी देने से इंकार कर दिया। इससे क्षुब्ध पिता ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को शिकायती पत्र सौंप दो माह से लापता बेटे का पता लगाए जाने की गुहार लगाई है।
मालूम हो कि बेहटा मुजावर क्षेत्र के ग्राम शादीपुर के मजरा किरकिलिया निवासी कमलेश ने सीओ को पत्र देकर कहा है कि उसके बेटे को बीती 5 मई को ग्राम कांटा गुलजारपुर निवासी एक व्यक्ति अपने साथ पंजाब मजदूरी कराने के लिए ले गया था । उसने बताया कि बीती 10 मई के बाद से बेटे का मोबाइल नंबर बंद आ रहा है। जिसके बाद उसने कांटा गुलजारपुर निवासी युवक से जब अपने बेटे के विषय में पूछा तो उसने बताया उसका बेटा लापता हो गया है। बेटे के विषय में अधिक जानकारी करने पर वह गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। मालूम हो कि उसने बेहटा मुजावर थाने में बेटे की पड़ताल करने के लिए दो बार तहरीर दी लेकिन पुलिस ने मामला पंजाब का बताकर उसे टहला दिया। इसके बाद पीड़ित पिता ने बांगरमऊ तहसील में समाधान दिवस में भी प्रार्थना पत्र दिया। लेकिन अभी तक पुलिस ने उसके लापता हुए बेटे की रिपोर्ट दर्ज नही की है। पीड़ित ने सीओ को प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कर बेटे को साथ ले जाने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की है। सीओ अरविन्द चौरसिया ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है।