सचिन पाण्डेय
उन्नाव।।सफीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बहाउद्दीनपुर (खाखरमऊ) गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में घर के भीतर पंखे से लटका मिला महिला का शव। स्थानीय लोगों के मुताबिक बीती रात गांव में एक व्यक्ति से पति पत्नी का विवाद हुआ था। जिसके बाद पीआरवी पुलिस पति को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई थी
सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बहाउद्दीन पुर (खाखरमऊ) में बीती रात घर के अंदर छत के पंखे से लटकता मिला अनीता पत्नी फकीरे का शव इससे पहले शाम को गांव के नवाब से किसी बात को लेकर मारपीट हुई थी जिस पर मौके पर पी आर वी ने पहुँच कर फकीरे को पकडकर थाने ले गयी लोगों में दबी जुबान से पी आर वी द्वारा भी पति पत्नी को भी मारने की चर्चा है और महिला घर मे अकेले थी। महिला के तीन लडकिया दो लडके है सुबह जब लोगों को जानकारी हुई कि घर में महिला का शव लटका है तब पुलिस को सूचना हुई पुलिस ने सुबह दरवाजा खुलवाया । वहीं पति का इंतजार किया जा रहा है कि जमानत होने के बाद आगे की विधिक कार्यवाही होगी। विश्वस्त सूत्रों से जानकारी यह भी निकलकर आ रही है कि एक दिन पहले महिला किसी का नाम लेकर कह रही है कि ये दोनों मुझे मार डालेंगे |