संवाददाता इरफान कुरैशी।।
लखनऊ पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सेंगर द्वारा, राजधानी लखनऊ (दक्षिणी) क्षेत्र में, थाना सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस को वादी मुकदमा जय प्रकाश निवासी शंकरगंज विसवा हालपता विदेशी मदिरा व बियर शाप सेवई, थाना सुशांत गोल्फ सिटी लखनऊ, द्वारा दी गई सूचना रात्रि के समय आरोपी शिवम चटियार व आदि गुज्जर अन्य अज्ञात व्यक्ति वादी की दुकान पर हमला कर वादी जय प्रकाश तथा सैल्समैंने रामसेवक को ईंटों से मारकर गंभीर रूप घायल कर दिया, दुकान से बियर की पेटी लूट कर फरार हो गया, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कराया, मुखबिर की सूचना पर, आरोपी की सूचना मिली, थाना प्रभारी अंजनी कुमार मिश्रा की सूझबूझ के साथ आरोपी को पकड़ा गया, आरोपी आदित्य रावत उफऀआदि गुज्जर, निवासी जगत खेड़ा थाना पीजीआई जनपद लखनऊ, इसी क्रम में (दक्षिणी) डीसीपी, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की पुलिस टीम लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना सुशांत गोल्फ सिटी प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार मिश्रा, के नेतृत्व में आरोपी को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,