रायबरेली 29 जून 2024 । विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने राही ब्लॉक सभागार में विभागीय/ अंतर्विभागीय समन्वय बैठक कर संचारी रोगों के रोकथाम के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्षा काल में संचारी रोगों के फैलने की संभावना अधिक बढ़ जाती है। संचारी रोगों में मलेरिया, जापानी इंसेफेलाइटिस, डेंगू, चिकनगुनिया, कालाजार,लिंफेटिक फाइलेरियासिस आदि शामिल है। यह सभी संचारी रोग अधिकांशत: पशुओं से मनुष्यों में फैलते हैं। इस संबंध में पशुपालन विभाग व स्वास्थ्य विभाग मिल कर जरूरी उपाय करें। अन्य विभागों के अधिकारी अपने-अपने क्षत्रो में वेक्टर जनित बीमारियों के रोकथाम के लिए जन जागरूकता अभियान चला कर लोगो को जागरूक करें। सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने विकास खंडो में इस बीमारी की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करें। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अनिल कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि पशुओं का समय से टीकाकरण कराया जाए। बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र सिंह को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को भी वेक्टर जनित बीमारियों के विषय में जागरूक किया जाए।
राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में सभी विभागों के उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।