शाहदरा जिले के सीमापुरी में युवती ने प्रेमी की पिटाई करने पर अपने ही पिता व मामा के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने और मारपीट का केस दर्ज करवा दिया। दरअसल रविवार शाम को युवती अपने प्रेमी के साथ बाइक पर घूम रही थी। इस दौरान उसके मामा ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया। इसी बात पर मामा ने युवक-युवती की पिटाई करने के अलावा युवक का सिर फोड़ दिया। युवती के पिता ने दोनों को फोन पर धमकाया। इसी बात पर 18 वर्षीय युवती ने पुलिस से शिकायत कर दी। छानबीन के बाद सीमापुरी थाना पुलिस ने मामा और पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। शाहदरा जिला पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।
मंगल चौक पर उसके मामा ने दोनों को देखकर उनको पकड़ लिया। मामा ने प्रेमी की बाइक जबरन छीन ली। इसके बाद बाकी परिजनों को वहां बुला लिया। आरोप है कि मामा का एक दोस्त वहां पहुंच गया। आरोप है कि इन लोगों ने युवती के प्रेमी की पिटाई कर उसका सिर फोड़ दिया।
मामा ने पिता को सूचना दी तो पिता ने भी युवती व उसके प्रेमी दोनों को जान से मारने की धमकी दी। एक सहेली की मदद से युवती ने अपने प्रेमी का इलाज करवाया। इसके बाद युवती ने अपने मामा व पिता के खिलाफ थाने में शिकायत दी। पुलिस ने युवती के पिता व मामा के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।
Sorry, there are no polls available at the moment.