शिवम शर्मा
उन्नाव।नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जैतीपुर में एक खुली बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कृषि विभाग नवाबगंज से प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंडार रामकिशोर व क्षेत्रीय कर्मचारी जितेंद्र कुमार ने किसानों को जागरुक करते हुए अवगत कराया कि भारत सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा किसान कल्याणकारी योजनाओं का संचालन वृहद स्तर पर किया जा रहा है। जिसका किसान भाई लाभ ले सकते हैं बैठक में प्रभारी राम किशोर ने बताया कि इस समय खरीफ का मौसम चल रहा है जो भी किसान भाई धान उर्द, मूंग, बाजारा, मूंगफली, तिल की खेती करने के इच्छुक हैं वह किसान अपना आधार कार्ड लेकर राजकीय कृषि बीज भंडार पर पोस मशीन में अपना फिंगर प्रिंट लगाकर अनुदान पर बीज प्राप्त कर सकते हैं इस वर्ष अनुदान एट सोर्स दिया जा रहा है केवल कृषक अंश ही जमा करना होगा।
साथ-साथ अवगत कराया कि पीएम कुसुम योजना अंतर्गत सोलर पंप, कृषि यंत्रीकरण, कृषि रक्षा रसायन व अन्य योजनाओं का लाभ भी उठा सकते हैं। साथ ही अवगत कराया कि जिन किसान भाइयों को उर्द की फसल लगानी है वो किसान भाई अपना आधार कार्ड लेकर बीज भंडार पर आए और उर्द क्लस्टर प्रदर्शन में अपना चयन करवाकर बीज प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही साथ सभी किसानो से अपील की कि कोई भी किसान भाई किसी भी फसल की बुवाई करते है वो लोग बीज और भूमि शोधन अवश्य करके बोए। जिसके ट्राईकोडर्मा की 4 ग्राम मात्रा प्रति किलोग्राम बीज के हिसाब से उपचारित करें।इससे फसल में झुलसा व कंडुवा रोग को नियंत्रित किया जा सकता है। बैठक में जितेंद्र कुमार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना अंतर्गत जिन किसान भाइयों की किस्त नहीं आई है उसका भी समाधान किया गया।
बैठक में मनोज गौतम विश्राम रावत श्यामलाल रावत हरिओम मिश्रा मोहम्मद शरीफ सहित दर्जनों कृषक मौजूद रहे।