थाना सआदतगंज प्रभारी बृजेश सिंह अपनी जिम्मेदारी को बाखूबी से करते नजर आ रहे हैं,
संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेगर दिशा निर्देश द्वारा थाना सआदतगऺज पुलिस को वादी सैयद इख्तियार उर्फ मीसम नि0 390 590,1 वजीरबाग रोड रूस्तमनगर थाना सआदतगंज लखनऊ द्वारा बावत दुकान में नौकरी करने वाला, हसन मियां उर्फ इक्का, निवासी वजीरबाग रोड थाना सआदतगंज वादी की दुकान से 1,5 लाख रुपए नगद व दुकान से भारी मात्रा में इलेक्ट्रिकल सामान को चोरी कर लेने के संबंध में थाना स्थानीय पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया, बनाम हसन मियां उर्फ इक्का, आरोपी वांछित चल रहा था, मुखबिर की सूचना पर, आरोपी बुनियादबाग के पास खड़ा है जल्दी किया जाए कहीं जाने की फिराक में है, थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने तत्काल पुलिस टीम को गठित कर रवाना हुए, पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को खड़ा हुआ देखा, थाना प्रभारी बृजेश सिंह की सूझबूझ से आरोपी को गिरफ्तार किया गया,
इस क्रम (पश्चिम) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियो को धरपकड़ कर रही है थाना सआदतगज प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश सिंह, के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,