सचिन पाण्डेय
उन्नाव। भूमाफियाओं के हौसले दिन प्रतिदिन बढ़ते नज़र आ रहे है। इसका एक कारण ये भी है की भूमाफियाओं पर कोई सख़्त क़ानूनी कार्यवाही नही की जा रही है। ऐसा ही एक मामला उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र दयालखेड़ा से सामने आया है जहा सुभाष चंद्र महेंद्र प्रताप की राजस्व ग्राम सभा मगरवारा के खतौनी के खाता संख्या – 959 की गाटा संख्या 424, 425, 426, 427, 428, 429, 430, 433, जो संयुक्त रूप से सहन्यातदार स्वर्गीय फूला देवी पत्नी स्वर्गीय बरजोर प्रसाद, स्वर्गीय तारा देवी पत्नी स्वर्गीय जगधार प्रसाद, राजकुमार व पवन पुत्रगण स्वर्गीय पंचम, स्वर्गीय बरजोर प्रसाद पुत्रगण स्वर्गीय गंजा के नाम राजस्व अभिलेखों में दर्ज हैं सह खातेदार स्वर्गीय तारा देवी पत्नी स्वर्गीय जगधर प्रसाद, राज कुमार व पवन पुत्रगण स्वर्गीय पंचम, स्वर्गीय बरजोर प्रसाद पुत्रगण स्वर्गीय गजा के द्वारा उपरोक्त गाटाओं पर पंजाब नेशनल से रावत स्टील फर्म के नाम ऋण लिया गया था। प्रार्थीगणों की माता स्वर्गीय फूला देवी पत्नी स्वर्गीय बरजोर प्रसाद के द्वारा अपने हिस्से कि भूमि पर ना ही ऋण लिया गया और ना ही किसी को बिक्री की गई। परंतु खाता संख्या 959 की गाटा संख्या 426 रकबा 0.3720 हेक्टेयर पर प्रार्थीगणों की माता स्वर्गीय फूला देवी सहित सभी सह खातेदारों का हिस्सा है जिसका एक 1/3 भाग चोरी छुपे सह खातेदार राजकुमार (प्रधान) वः पवन पुत्र स्वर्गीय पंचम के द्वारा बिक्री कर दी गई है। शेष भूमि पर प्रार्थी गणों का 2/4 भाग बनता है जिसके संपूर्ण शेष भाग पर सह खातेदार स्वर्गीय तारा देवी पत्नी स्वर्गीय जगधार प्रसाद की बेटी कुंती पत्नी विशाल वर्मा एवं अनुसुइया (बिटान) पत्नी राजा वर्मा निवासी दयाल खेड़ा जबरन कब्जा किए हुए हैं। क्योंकी प्रार्थी गणों के माता-पिता का देहांत हो चुका है जिससे उपरोक्त भूमि पर प्रार्थी गणों का हक व हिस्सा है। किंतु उपरोक्त दबंगों द्वारा प्रार्थी गणों के हिस्से की भूमि को नहीं छोड़ा जा रहा है इसके संबंध में प्रार्थीगणों के द्वारा 6 फ़रवरी 2024 को मण्डला आयुक्त लखनऊ की अध्यक्षता के समक्ष प्रार्थना पत्र दिया गया था। लेकीन अभी तक उसमे कोई कार्यवाही नहीं हुई है। जिस के बाद आज प्रार्थी ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्यवाही की मांग की है।