शिवम शर्मा
उन्नाव।थाना मौरावां पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
गंगा दुलारी पत्नी भगौती प्रसाद लोधी नि0 ग्राम चन्दीबक्श खेडा थाना मौरावां जनपद उन्नाव द्वारा सूचना दी गयी कि दिनांक 10.06.2024 को समय 14.00 बजे वह अपने पति भगौती प्रसाद व पुत्र श्री नारायन के साथ घर पर मौजूद थी तभी वादिनी के लडके श्री नारायन व भगौती प्रसाद के मध्य परिवारिक बात को लेकर विवाद होने लगा तभी श्री नारायन ने गुस्से मे आकर लकड़ी की मजबूत फन्टी से 6-7 बार भगौती प्रसाद के सिर पर मार दिया जिससे सिर मे काफी चोट आ गयी । भगौती प्रसाद को अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गयी । वादिनी के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर दिनांक 12.06.2024 को मु0अ0सं0-264/2024 धारा 304/201 आईपीसी बनाम 1. श्रीनारायण पुत्र भगौती प्रसाद लोधी नि0 ग्राम चन्दीबक्श खेडा थाना मौरावां जनपद उन्नाव उम्र 32 वर्ष पंजीकृत किया गया । अभि0 श्री नारायण उपरोक्त को मौरावां पुलिस द्वारा दिनांक 13.06.2024 को ग्राम चन्दीबक्शखेडा से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया ।