थाना बाजारखाला प्रभारी संतोष कुमार आर्य, ने कहा अपराधियों से क्षेत्र छोड़ दो वरना जीना हो जाएगा दुश्वार,
वहीं अपराधी परेशान है रो रो के कह रहे हैं जाए तो कहां जाएं,
संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर दिशा निर्देश द्वारा आज थाना बाजारखाला दो शातिर अपराधियों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या करने वाले, दो खूंखार अपराधियों को बाजारखाला पुलिस ने गिरफ्तार किया, कब्जे से आलाकत्ल मे चाकू किया बरामद, वादी मुकदमा फैज आलम, निवासी 544 सी 131 एन अलमास बाग थाना ठाकुरगंज लखनऊ, वादी का भाई जैद म्रतक, की पूर्वी से प्लेन के तहत, हुआ चाकुओं से हमला, हत्या कर देने के संबंध में थाना स्थानीय पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया, आरोपी ताहम उर्फ मोहम्मद ताहा ,2 मोहम्मद जमाल हारून उर्फ हारिश, निवासी 266 25 भदेवा थाना बाजारखाला लखनऊ, मुखबिर की सूचना पर, दो शातिर अपराधियों को ऐशबाग पुल के नीचे से बाजारखाला पुलिस ने गिरफ्तार कर हाथ लगी बड़ी सफलता, इस क्रम (पश्चिम) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं,थाना बाजारखाला निरीक्षक संतोष कुमार आर्य, के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर,म0 न्यायालय भेजा जा रहा है,