उन्नाव।।पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना माखी पुलिस द्वारा सर्विलांस टीम की सहायता से दो शातिर लुटेरों को लूटे गये दो मोबाइल, 3415 रु0 व चोरी की मोटरसाइकिल तथा लूट की घटनाओं में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया ।
आज दिनांक 15.05.2024 को थानाध्यक्ष संदीप कुमार मिश्रा मय हमराह पुलिस बल द्वारा सर्विलान्स टीम की मदद से माखी नहर पुल से आदर्श सिंह पुत्र कप्तान सिंह नि० ग्राम लहबरपुर थाना माखी उन्ना उम्र करीब 20 वर्ष, अभिषेक सिंह उर्फ बउवा पुत्र सत्यकुमार सिंह नि०ग्राम लहबरपुर थाना माखी उन्नाव उम्र करीब 20 वर्ष को कब्जे से चोरी की मो0सा0 नं0 UP 35 AZ 6411 प्लेटिना (सम्बन्धित मु0अ0सं0 137/24 धारा 379 भादवि थाना माखी जनपद उन्नाव) व लूट के मोबाइल ओप्पो कंपनी A54 व वीवो कम्पनी Y 16 व 915/- रु0 नगद (सम्बन्धित मु0अ0सं0 129/24 धारा 392/506 भादवि थाना सफीपुर उन्नाव) व 2500/- रु0 नगद (सम्बन्धित मु0अ0सं0 116/24 धारा 395 भादवि थाना आसीवन उन्नाव) तथा लूट में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपी साथियों के बताए नाम-गिरफ्तार अभियुक्तगण से पूछताछ की गई जिसमें अभियुक्तगण द्वारा अपने अन्य साथियों के नाम 1. प्रतीक कुशवाहा पुत्र अनूप कुशवाहा नि० ग्राम देवगांव थाना सफीपुर उन्नाव 2. कन्हैया गौड पुत्र लखपति गौड नि० ग्राम देवगांव थाना सफीपुर उन्नाव 3. विपिन सिंह पुत्र हरभजन सिंह नि० ग्राम लहबरपुर थाना माखी उन्नाव बताये हैं, जिनके साथ मिलकर अभियुक्तगण द्वारा थाना सफीपुर व थाना आसीवन में लूट की घटना कारित की गई थी। प्रकाश में आये अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।