थाना हुसैनगंज प्रभारी रामकुमार गुप्ता, की कार्यवाही से अपराधियों में मचा हड़काम,
अपराधी क्षेत्र छोड़ने पर हुए मजबूर,
संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर दिशा निर्देश द्वारा,थाना हुसैनगंज पुलिस ने, वादिनी मुकदमे की तहरीर के आधार पर,वादिनी की छोटी बहन करीब उम्र 15 वर्ष को घर से नवयुग कन्या विद्यालय राजेंद्र नगर में, एडमिशन फॉर्म लेने के लिए घर से बातकर जाने व ना आने के संबंध में, बनाम अज्ञात के, पंजीकृत कराया गया था, विवेचना में मोहल्ला छितवापुर पजावा में घूमफिरकर पीड़िता अपहता को देखा गया,उसी दौरान जरिये, मुखबिर की सूचना मिलने पर, आरोपी अंकित रावत, निवासी 68,73,छितवापुर पजावा, थाना हुसैनगंज छत्ता पुल के चौकी क्षेत्र में लोको थाना हुसैनगंज लखनऊ से हिरासत पुलिस ने लिया गया, नाबालिक लड़की को किया गया, गिरफ्तार कर हाथ लगी बड़ी सफलता, इस क्रम (मध्य) क्षेत्र में, डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं,थाना हुसैनगंज प्रभारी निरीक्षक रामकुमार गुप्ता, के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपीयों को गिरफ्तार कर, मा0 न्यायालय भेजा गया है,