थाना हुसैनगंज प्रभारी रामकुमार गुप्ता, लगातार अपराधियों पर अंकुश लगाते नजर आ रहे हैं,
संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर दिशा निर्देश द्वारा,थाना हुसैनगंज पुलिस ने, वादी द्वारा प्रार्थना पत्र की आधार पर, वादी की बहन को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करना व मारपीट करके हत्या कर देने के संबंध में, अभियुक्त बृजेश कुमार, निवासी ग्राम गोडहिया प्रधान पूर्व थाना कैसरगंज जनपद बहराइच, हाल पता 51 ए शक्ति सदन पुराना किला थाना हुसैनगंज लखनऊ को गिरफ्तार कर हाथ लगी बड़ी सफलता, इस क्रम (मध्य) क्षेत्र में, डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं,थाना हुसैनगंज प्रभारी निरीक्षक रामकुमार गुप्ता, के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर, मा0 न्यायालय भेजा गया है,