थाना दुबग्गा प्रभारी अभिनव सिंह ,की कार्यवाही से अपराधी हुए परेशान,
अपराधी क्षेत्र छोड़ने पर हुए मजबूर,
संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर दिशा निर्देश द्वारा थाना दुबग्गा पुलिस को, वादिनी ने थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र दिया कि, मेरी नाबालिक पुत्री को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने वाला, आरोपी शेर सिंह उर्फ शेरू, निवासी थाना कासिमपुर जनपद हरदोई, को तलाश वारंटी वंचित अभियुक्त की जारी थी, कि मुखबिर की सूचना पर, अंधे की चौकी से आरोपी पकड़ लिया गया, कड़ाई से पूछताछ की गई तो, बताया जिसकी जामा तलाशी ली गई अ्पह्रता पीड़िता है, पीड़िता को परिजनों के सुप्रीत किया गया, परिजनों ने कोटि-कोटि धन्यवाद किया थाना प्रभारी अभिनव सिंह,व पुलिस टीम को किया, अभियुक्त को गिरफ्तार कर हाथ लगी बड़ी सफलता,
इस क्रम (पश्चिम) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियो को धरपकड़ कर रही है थाना दुबग्गा प्रभारी निरीक्षक अभिनव सिंह, के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है,