सचिन पाण्डेय
उन्नाव। कोतवाली क्षेत्र के गाँव हैबतपुर में बीमारी के चलते एक होमगार्ड की मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। वह अपने पीछे पत्नी व 3 बेटे, 2 बेटियों को रोता बिलखता छोड़ गए। परिजनों द्वारा बांगरमऊ के नानामऊ घाट गंगा तट पर अंतिम संस्कार किया गया।
बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव हैबतपुर के रहने वाले सर्जन सिंह (46) पुत्र बद्रीप्रसाद जो उ.प्र. पुलिस विभाग में जनपद उन्नाव के थाना बेहटा मुजावर क्षेत्र में तैनाती थी। बीमार होने से ड्यूटी पर जाना बंद कर दिया था। वह करीब एक वर्ष से गंभीर बीमारी से लड़ रहे थें। जिनका इलाज चल रहा था। हालात में कोई सुधार न होने के चलते रविवार की शाम करीब 6 बजे दम तोड़ दिया। बड़े भाई रूपसिंह यादव व छोटे भाई सरोज है। जबकि सर्जन सिंह मझले थे। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। वह अपने पीछे पत्नी मीरा देवी व बेटे सिद्धार्थ, दिव्यांश, देवांश बेटी सोनम को रोता बिलखता छोड़ गए। बड़ी बेटी रागनी की शादी हो चुकी है। मौके पर पुलिसकर्मियों ने पहुँचकर श्रद्धाजंली दी। परिजनों द्वारा सोमवार को 11 बजे बांगरमऊ के नानामऊ घाट गंगा तट पर अंतिम संस्कार किया गया।