थाना मड़ियांव प्रभारी शिवानंद मिश्रा, क्राइम के मस्टर है,
कोई भी अपराधी इनसे बाच नहीं पता है उसको जाना पड़ता है जेल,
संवाददाता इरफान कुरैशी
(उत्तरी) क्षेत्र में थाना मड़ियांव पुलिस को, वादी द्वारा अपनी पुत्री, करीब 19, वर्ष, के साथ नशीला पदार्थ खिलाकर न्यूड फोटो खींचकर,गलत कार्य करने की नियत से कपड़े फाड़ देना व शादी का झांसा देकर जान से मारने की धमकी देना, व शादी करके लात घूंसो से मारना पीटना, न्यूड फोटो सोशल मीडिया पर वायरल, मानसिक रूप से परेशान करना, थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र दिया, मुखबिर खास सूचना मिली कि, सीतापुर रोड से वह कहीं जा रहा है,इस सूचना पर पुलिस टीम को रवाना किया, घेर घार कर उस व्यक्ति को पकड़ लिया गया, नाम पता पूछने पर अपना नाम, अनमोल शुक्ला, निवासी कुनेन्द्र पाल सिंह के मकान में किराए मोहल्ला बसंत बिहार कालोनी अजीजनगर, थाना मड़ियांव लखनऊ, इसी क्रम में डीसीपी के दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियो को धर पकड़ कर रही है। थाना मड़ियांव प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर,मा0 न्यायालय भेजा गया है,