उत्तर प्रदेशलखनऊ

अंतर्राष्ट्रीय पादप स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में हुआ  जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*



*
रिपोर्ट – अमित कुमार शुक्ला।
*लखनऊ*: कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार, वनस्पति संरक्षण, संगरोध एवं संग्रह निदेशालय, क्षेत्रीय केन्द्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र, लखनऊ द्वारा सेंट मैरी इंटर कालेज, जानकीपुरम में अंतर्राष्ट्रीय पादप स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  भारत सरकार के रीजनल सेंटर के प्रभारी एवं संयुक्त निदेशक डा ज्ञान प्रकाश सिंह एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या दीपिका अरोरा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। भारत सरकार के संयुक्त निदेशक डॉ ज्ञान प्रकाश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि प्रत्येक वर्ष 12 मई को विश्व भर में अंतर्राष्ट्रीय पादप स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया जाता है । इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय पादप स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में विद्यालय में  एक क्विज प्रतियोगिता एवं आई पी एम प्रदर्शनी के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम का अयोजन किया जा रहा है।  इस क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों के अंतःकरण में ‘सेव प्लांट्स, सेव प्लैनेट ‘ ध्येय वाक्य के साथ  अंतर्राष्ट्रीय पादप स्वास्थ्य दिवस की वर्तमान प्रासंगिकता एवं उद्देश्यों का समावेश करना है। सभी छात्र-छात्राओं का यह कर्तव्य होना चाहिए कि वह पादप स्वास्थ्य के बारे में समझें और पादप स्वास्थ्य प्रबंधन तकनीक के साथ वनस्पति संरक्षण करते हुए पर्यावरणीय प्रदूषण एवं ग्लोबल वार्मिंग से धरा को बचाते हुए धारणीय विकास की ओर अग्रसर हों। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सबको सुरक्षित पादप स्वास्थ्य प्रबंधन तकनीक को आत्मसात करते हुए फसल उत्पादन करना चाहिए जिससे कि पर्यावरणीय प्रदूषण को कम करते हुए धारणीय विकास की ओर बढ़ सकें। इस अवसर पर रीजनल सेंटर के वनस्पति संरक्षण अधिकारी शैलेश कुमार एवं अमित कुमार सिंह तथा अन्य अधिकारियों द्वारा लगाई गई आईपीएम प्रदर्शनी का सभी विद्यार्थियों को भ्रमण कराया गया तथा एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन की विभिन्न तकनीकी के बारे में अवगत कराया गया एवं साथ ही यह बताया गया कि कैसे  आई पी एम तकनीक  का उपयोग करते हुए रासायनिक कीटनाशक के अंधाधुंध और अनुचित प्रयोग को कम किया जा सके और गुणवत्तायुक्त फसल उत्पादन प्राप्त किया जा सके। रीजनल सेंट्रल आई पी एम सेंटर द्वारा आयोजित क्विज प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

Shubham Tripathi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button