देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी गौरंग राठी के निर्देश पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोरारी कला कंपोजिट में मतदाता जागरूकता रैली तथा मतदाता संपर्क अभियान नोडल अधिकारी डिप्टी कमिश्नर मनरेगा महेंद्र चौबे की उपस्थिति में प्रभारी प्रधान शिक्षक अनुपम मिश्र जिला महामंत्री जूनियर शिक्षक संघ के संयोजन में संपन्न किया गया ।कार्यक्रम के अंतर्गत पहले उमेदखेड़ा व कोरारी कलाँ में मतदाता जागरूकता के बैनर तख्ती लेकर नारे लगाते हुये रैली निकाली गयी तथा जनसम्पर्क कर मतदान हेतु प्रेरित किया गया। रैली में विद्यालय के बच्चे, शिक्षक-शिक्षिकायें, ग्राम प्रधान, सचिव ग्राम सभा,आंगनबाड़ी कार्यकर्ती व सहायिका, आशाबहू, ए आर पी, शिक्षक संकुल तथा गांव के नागरिक गण सम्मिलित रहे।
रैली के पश्चात विद्यालय में एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों द्वारा मतदाता जागरुकता पर एक नृत्य नाटिका का प्रस्तुतीकरण किया गया। फिर नोडल अधिकारी डिप्टी कमिश्नर मनरेगा महेन्द्र चौबे द्वारा सब को अधिक से अधिक मतदान हेतु प्रेरित करते हुये आगामी 13 मई को हर घर से सभी को मतदान के दिन शत प्रतिशत मतदान कराने का आवाहन किया गया तथा चुनाव में 13 पहचान पत्रों को बताया गया। एआरपी शशांक चौहान द्वारा मतदान का महत्व बताते हुये सभी को मतदान स्थल पर पहुंच मतदान हेतु प्रेरित किया गया।अंत में अनुपम मिश्र द्वारा मतदाता शपथ दिलाई गयी। सचिव संदीप मिश्र तथा प्रधान प्रतिनिधि सुरेश कुशवाहा द्वारा बच्चों को जलपान वितरण कराया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से ग्राम प्रधान वरुणा देवी, विद्यालय परिवार से प्रतिभा शुक्ला, नेहा रस्तोगी, अरुण कुमार अमित अग्रवाल,अनुभव श्रीवास्तव,अरविंद कुमार,आदित्य सिंह,सुरेश कुमार,सिम्मी त्रिपाठी, रोशनी,पंचायत सहायक राजेश्वरी मिट्टी देवी तथा आशा बहू एवं तमाम नागरिक पुरुष महिला उपस्थित रहे अंत में सबको धन्यवाद के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।