उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

निर्वाचन अधिकारी द्वारा नामित नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में मतदाता जागरूकता रैली का किया गया आयोजन

देवेंद्र तिवारी

उन्नाव।। लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत वृहद मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद के समस्त तहसीलों/ब्लाको की 400 ग्राम पंचायतों में एक साथ रविवार को प्रातः 09.00 बजे से सम्बन्धित ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालयों से जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नामित नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान सम्बन्धित नोडल अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को आगामी 13 मई को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया तथा मतदाता आमंत्रण पत्र एवं वोटर गाईडलाइन व वोटर पर्चियां आदि वितरित की गयी।

इस कार्यक्रम के अन्तर्गत तहसील बीघापुर की ग्राम पंचायत रूझेई के प्राथमिक विद्यालय में जिला निर्वाचन अधिकारी गौरांग राठी द्वारा सीडीओ/प्रभारी स्वीप प्रेम प्रकाश मीणा की उपस्थिति में मतदाता जागरूकता रैली/प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाई गयी। साथ ही उपस्थित ग्रामवासियों को मतदान करने की शपथ दिलाते हुए बच्चों से संवाद भी स्थापित किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा ग्राम रूझेई के लोगो से जनसम्पर्क कर आगामी 13 मई को अनिवार्य रूप से वोट डालने की अपील की गयी। इस मौके पर डीईओ द्वारा मतदाता आमन्त्रण, वोटर पर्चियां एवं वोटर गाईडलाइन आदि का भी वितरण कराया गया। इस दौरान लोगो को मतदान करने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से नुक्कड नाटक आदि का भी प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद उन्नाव के समस्त मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आगामी 13 मई को होने वाले मतदान/चुनाव के महापर्व में जरूर हिस्सा लें और बढ़-चढ़ कर मतदान करे। उन्होने कहा कि मत डालना हम सब का लोकतांत्रिक अधिकार है, अतः मतदान करने अवश्य जाए।
इस कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह, उप जिलाधिकारी बीघापुर क्षितिज द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी माया राय, खण्ड विकास अधिकारी मणिशंकर व ग्राम प्रधान सहित विद्यालय के अध्यापक व छात्र/छात्रायें, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां, ए०एन०एम०, बी०एल०ओ०, पंचायत सहायक, रोजगार सेवक, आशा बहुएं, ग्राम पंचायत सचिव, आदि उपस्थित रहे।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button