सचिन पाण्डेय
उन्नाव। ग्रामीण ओर शहर क्षेत्र में मतदान फीसद बढ़ाए जाने के लिए उन्नाव में वीरेंद्र स्वरूप स्कूल से जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को स्कूल के प्रबंधन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बच्चों में भारी उत्साह देखने को मिला। रैली में सैकड़ों छात्र छात्राओं ने भाग लिया। मतदान करने जाएंगें, उन्नाव को सशक्त बनाएंगे, सबसे पहले मतदान बाद में जलपान, भाईयों बहनों कर लो नोट, 13 मई को देना वोट आदि स्लोगन एवं नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक कर प्रत्येक मतदाता से मतदान करने का संकल्प लेकर लोकतंत्र को मजबूत करने की अपील की गई। रैली कालेज से शुरू होकर शहर से होकर छोटा चौराहा, बड़ा चौराहा, गांधी नगर परिसर में सम्पन्न हुई।