देवेंद्र तिवारी
उन्नाव ।।13 मई को जनपद में होने वाले लोकसभा चुनाव को सफल बनाने के लिए तथा जनतंत्र के इस महा यज्ञ में सभी की भागीदारी के लिए जवाहर लाल नेहरू इंटर कालेज ने बड़ा कदम उठाया है। कॉलेज नें इसके लिए आज नगर पंचायत फतेहपुर चौरासी में मतदाता जागरूकता रैली निकाली, रैली के माध्यम से मतदाताओं से अपील की कि पहले मतदान फिर जलपान की सोच बनाकर घरों से निकलकर वोट डालने अवश्य रूप से जाएं।
रैली की शुरुआत कॉलेज से की गई। जिसका नेतृत्व कॉलेज के प्रधानाचार्य हरी लाल नें किया। उनके साथ कालेज के जगनंदन वर्मा, राकेश पांडेय, धनंजय सिंह, रजनीश, अभिषेक, अंकुर, आनंद कुमार, सरवन, राम रतन आदि लोगों नें सहयोग करते हुए मतदाता जागरूकता रैली निकाली।
पहले मतदान फिर जलपान,राष्ट्रहित में दें योगदान,अवश्य करें मतदान आदि के नारे लगाते हुए विद्यालय के छात्र लाइनों से चलते हुए नगर की मुख्य बाजार से होते हुए आजाद नगर, किदवई नगर, मोती नगर से घूमते हुए नेहरू नगर एवं शास्त्री नगर से घूम कर पुनः कॉलेज में आकर रैली समाप्त हुई। इस अवसर पर प्रिंसिपल हरी लाल नें कहा कि ज़्यादा से ज़्यादा वोटिंग करवा कर ही इस महा अभियान को सफल बनाया जा सकता है। इसके लिए हम सबको मतदाताओं को घरों से निकल कर वोट देने के लिये प्रेरित करना होगा। जगनंदन वर्मा नें कहा की हमारा स्कूल के बच्चों से आग्रह है कि वह अपने घरों के मतदाताओं को वोट अवश्य रूप से डालने के लिए प्रेरित करें।।