सचिन पाण्डेय
उन्नाव ।। बांगरमऊ के इंदिरा गांधी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य सदानंद राय के संरक्षण तथा सड़क सुरक्षा प्रभारी धर्मेंद्र द्विवेदी व मिशन शक्ति के संयोजिका सविता राजन के नेतृत्व में बीते 22 अप्रैल से जारी सड़क सुरक्षा पखवाड़े के अंतिम दिन रैली का आयोजन किया गया। साथ ही लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान हेतु मतदाताओं को जागरूक भी किया गया।
रैली के दौरान छात्र छात्राओं ने “हम मिलकर गाएं, वोट देने जरूर जाए”, “जन-जन की है यही पुकार, वोट देना है अधिकार”, “युवा हो तुम देश की शान, जागो उठो करो मतदान”, “जागो जागो हे मतदाता, तुम भारत के भाग्य विधाता”, “सड़क सुरक्षा की यही पुकार, बिना हेलमेट के चलना बेकार”, “वाहन नियंत्रित गति से चलाएं, जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाएं”, “नशा मुक्त होकर वाहन चलाएं , सुरक्षित घर जाए” “हेलमेट लगाओ, जान बचाओ” नारे लगाकर आम जनमानस को जागरूक किया। रैली समाप्ति पर प्राचार्य प्रो सदानंद राय द्वारा छात्र छात्राओं और शिक्षकों को सड़क सुरक्षा एवं मतदान की शपथ दिलाई गई। रैली में डॉ दिग्विजय नरायन, डाॅ सविता, सविता राजन, डाॅ किरन, डॉ धर्मेन्द्र कुमार, डॉ अभय राजपूत, डाॅ शैलजा त्रिपाठी व डॉ सुमन देवी आदि सभी शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल रहीं।