थाना ठाकुरगंज प्रभारी,श्रीकांत राय, लगातार अपराधियों पर शिकंजा करते नजर आ रहे हैं,
संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर एस0बी0 शिरडकर दिशा निर्देश द्वारा थाना ठाकुरगंज पुलिस को, मुखबिर की सूचना पर, पंपिंग स्टेशन बांदा रोड के पास से, यात्रियों को ई-रिक्शा में बैठकर सुनसान रास्ते पर ले जाकर, उनके साथ मारपीट व लूटपाट करने वाले 3 शातिर अभियुक्तगणों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, आरोपी जितेन कुमार गुप्ता उर्फ जीतू, नि0 124,15, काशीराम कॉलोनी हांसखेड़ा थाना पारा,2 हर्ष सोनकर,नि0,162,148,रिन्कू लॉन्ड्री के सामने र ए गद्दे की दुकान के पास थाना वजीरगंज लखनऊ, 3 प्रिंस सोनकर, नि0 कैसरबाग बलदा कॉलोनी झोपड़पट्टी थाना कैसरबाग, कब्जे से 6 मोबाइल फोन व दो चार्जर, नगद 2760,रुपये व ऑटो ई रिक्शा बिना नंबर प्लेट का बरामद हुआ, इस क्रम (पश्चिम) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं। थाना ठाकुरगंज निरीक्षक श्रीकांत राय के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपीयों को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है,