थाना आलमबाग प्रभारी शिवशंकर महादेवन, लगातार अपराधियों पर शिकंजा करते नजर आ रहे हैं,
संवाददाता इरफान कुरैशी
लखनऊ कमिश्नरेट (पूर्व) क्षेत्र में थाना आलमबाग पुलिस को, वादी मुकदमा द्वारा,अंकित पटेल, निवासी अंडा कोच थाना कोच जनपद, जालौन की तहरीर दिया, बारह बिरवा चौराहे से अज्ञात व्यक्ति द्वारा, मेरी जेब से मोबाइल निकाल लिया गया, इसी सूचना को सुनकर थाना प्रभारी शिवशंकर महादेवन ने पुलिस टीम गठित कर रवाना किया, पुलिस टीम को काफी प्रयास करने के बाद शातिर चोर अभियुक्त को गिरफ्तार किया, आरोपी नितिन कुमार दीक्षित, नि0 सहारनपुर थाना पाली जनपद हरदोई, जिसके कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद किया, इसी क्रम में ,डीसीपी, दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें थाना आलमबाग प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर महादेवन के नेतृत्व में, पुलिस ने, आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है,