शिवम शर्मा
उन्नाव।।थाना हसनगंज पुलिस व थाना बांगरमऊ पुलिस द्वारा जुआ खेल रहे 12 अभियुक्तों को जुआराशि 8,430 रु0 व ताश के पत्ते बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
थाना हसनगंज – दिनांक 21.04.2024 को थाना हसनगंज पुलिस द्वारा ग्राम महराजगंज से जुआ खेल रहे 1. रहीम अहदम पुत्र मुहम्मद सिद्दीक 2. सुधीर पुत्र नन्हके 3. दीपक पुत्र रमेश नि०गण ग्राम महराजगंज थाना हसनगंज, उन्नाव 4. नौशाद पुत्र सलानू नि० नेवलगंज थाना हसनगंज, उन्नाव को कब्जे से माल फड़ का 1310/- रू0 व 52 अदद ताश के पत्ते व जामा तलाशी के 480 रू0 बरामद कर गिरफ्तार कर मु0अ0सं0-90/2024 धारा 13 जुआ एक्ट पंजीकृत किया गया एवं ग्राम रानीखेड़ा खालसा से जुआ खेल रहे 1. प्रेम पुत्र मैकूलाल 2. सत्यम पुत्र जगतपाल नि०गण रानीखेड़ा खालसा थाना हसनगंज, उन्नाव को कब्जे से माल फड़ का 1750/- रू0 व 52 अदद ताश के पत्ते व जामा तलाशी के 490 रू0 बरामद कर गिरफ्तार कर मु0अ0सं0-91/2024 धारा 13 जुआ एक्ट पंजीकृत किया गया।
थाना बांगरमऊ – दिनांक 21.04.2024 को थाना बांगरमऊ पुलिस द्वारा ग्राम सुल्तानपुर से जुआ खेल रहे 1. जयश्याम पुत्र रामऔतार उम्र करीब 34 वर्ष 2. अजय रैदास पुत्र रोहन उम्र करीब 28 वर्ष 3. रमेश पुत्र रामपाल उम्र करीब 32 वर्ष 4. शंकर राजपूत पुत्र वंशीलाल उम्र करीब 32 वर्ष 5. बिरजू गौतम पुत्र रामऔतार उम्र करीब 25 वर्ष 6. रोहित सैनी पुत्र रामकुमार उम्र करीब 32 वर्ष निवासीगण ग्राम सुल्तानपुर थाना बांगरमऊ जनपद उन्नाव को कब्जे से 52 अदद ताश के पत्ते व माल फड से 2000 /- रुपये व एक अदद बोरी व जामा तलाशी 2400/- रुपये बरामद कर गिरफ्तार करते हुए मु0अ0सं0 142/24 धारा- 13 G. Act पंजीकृत किया गया।