उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

ग्रामीणों ने पोल्ट्री फार्म के बाहर किया धरना प्रदर्शन, पोल्ट्री फार्म की वजह से फैल रही महामारी

देवेंद्र तिवारी

उन्नाव।राष्ट्रीय सैनिक छात्र सेवा परिषद संस्थापक/अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने सोमवार को रूदवारा पोल्ट्री फार्म के गेट पर भूख हड़ताल धरना-प्रदर्शन किया अंकित ने बताया जब तक पोल्ट्री फार्म बंद तब तक भूख हड़ताल पोल्ट्री फार्म बंद नही तो वोट नहीं पोल्ट्री फार्म से मच्छरों और मक्खियों का प्रकोप बढ़ गया है ग्रामीण में महामारी फैल रही है आरोप है कि कई बार अधिकारियों को शिकायत करने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई ग्रामीणों ने कार्रवाई न होने पर पलायन करने की चेतावनी यह आबादी से बिल्कुल सटा हुआ है, जो मानक के अनुसार ठीक नहीं है संस्था अध्यक्ष अंकित शुक्ला का कहना है कि गांव मेें मुर्गी फार्म खुलने से रात में हवा में इतनी बदबू आती है कि रात में सोना भी दुश्वार है। खुले में सांस नहीं लिया जा रहा है। बच्चों में चर्म रोग के अलावा सांस की बीमारी बढ़ रही है लोगों का भोजन करना भी मुश्किल हो गया है। बदबू के बीच रहना मजबूरी हो गई है।

इसकी शिकायत जिलाधिकारी उपजिलाधिकारी से की गई। लेकिन अधिकारी द्वारा पोल्ट्री फार्म को हटवाने के बजाय उल्टा संचालक को संचालन करने के लिए लाइसेंस जारी कर दिया गया है। अधिकारियों की मिली भगत के कारण आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसका खामियाजा आसपास रहने वालों को भुगतना पड़ रहा है। इसलिए परेशान होकर अंकित शुक्ला ने सोमवार को भूख हड़ताल पर धरना-प्रदर्शन पोल्ट्री फार्म को हटवाने मांग की है पोल्ट्री फार्मों के आस-पास का माहौल रहने लायक नहीं रह गया है पोल्ट्री फार्मों से आने वाले बदबू से लोग परेशान हैं जब इन फॉर्म मालिकों को इसके बारे में शिकायत की तो इनके कान पर जूं तक नहीं रेंगती ग्रामीणों  ने  यह भी बताया कि पोल्ट्री फार्म की मक्खियों ने उनका जीना हराम कर रखा है बच्चों को बढ़ाने में खाने में नरक समान बना चाय या दूध दें या वे खुद भोजन करने बैठें, इससे पहले उसमें मक्खी गिर जाती हैं सबसे ज्यादा प्रभाव छोटे बच्चों पर पड़ रहा है ग्रामीणों ने बताया कि लेकिन उक्त समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया है। इन मरी हुई मुर्गियों को खुले में गेरने की वजह से वातावरण को प्रदूषित हो ही रहा है इस गंदगी से प्रतिदिन लोगों कि मौत हो रही है संस्था अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने बताया अगला कदम सामूहिक गांव छोड़कर चले जाएंगे नही तो सामूहिक गांव आत्महत्या कर लेगें सरकार संज्ञान कब नही लेगी रिश्वत लेकर अधिकारी बंद नही कर रहे पोल्ट्री फार्म क्योकि 18 अगस्त 2023 को आदेश होने के बाद भी नही हुई बंद अभी तक क्यो नही हुई बंद आगमी लोकसभा चुनाव को पूरे जनपद में विकास नही तो वोट नही कहीं रोड नही है और कहीं गौशाला नही कहीं नाली नही कहीं साफ-सफाई अब जनता ने ठाना अब वोट भी नही है

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button