सचिन पाण्डेय
उन्नाव। बांगरमऊ के लखनऊ रोड पर स्थित अप्सरा पैलेस गेट के बाहर खड़ी अपाचे मोटरसाइकिल को शुक्रवार की रात को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। वाहन स्वामी ने कोतवाली में प्रार्थनापत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।
मोहल्ला कटरा निवासी लईक पुत्र रहमतउल्लाह ने कोतवाली में दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि बीती 19 अप्रैल को रात लगभग 10:30 बजे वह अपनी अपाचे आरटीआर 180 सीसी नीले रंग की मोटरसाइकिल जिसका नंबर यू पी 35 ए यू 2681 से अपने घर से अप्सरा पैलेस लखनऊ रोड एक शादी में शामिल होने गया था। उसने अपनी बाइक अप्सरा पैलेस गेट के बाहर खड़ी कर गाड़ी को लॉक कर अंदर चला गया। रात में लगभग 11:15 बजे जब वह बाहर निकला तो उसकी गाड़ी वहां पर नहीं खड़ी थी। उसने बताया कि रात में ही गाड़ी की काफी खोजबीन की गई लेकिन गाड़ी का कोई पता नहीं चला। कोतवाली में दिए गए प्रार्थना पत्र में रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है।