देवेंद्र तिवारी
उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ कानपुर नेशनल हाईवे पर नवीन मंडी के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार बहन की मौत हो गई और भाई घायल हो गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है वही कार और चालक को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू की है।
लखनऊ के थाना मडियाव थाना क्षेत्र के हरिओम नगर के रहने वाले शिशुपाल सिंह अपने बेटे रजत सिंह और बेटी लाली उर्फ उमंग के साथ अचलगंज थाना क्षेत्र के मुगलपुर में बुआ के घर बाइक से जा रहे थे। अभी वह नेशनल हाईवे के नवीन मंडी के पास ही पहुंचे थे कि विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक पर सवार सभी घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस में एंबुलेंस की मदद से सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उमंग को मृत घोषित कर दिया और भाई रजत का उपचार शुरू किया।
मौत की जानकारी होने पर अस्पताल मौजूद परिजनों में कोहराम मच गया और रोते बिलखते रहे। भाई ने बताया कि उमंग दसवीं की छात्रा थी। उधर सदर कोतवाली पुलिस ने एक्सीडेंट करने वाली कार और चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे कार्रवाई की जाएगी।