**
रिपोर्ट – अमित कुमार शुक्ला।
संस्थापक एंव राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अरविंद उपाध्याय जी द्वारा शिव के अनन्य भक्त मुकेश तिवारी जी को राष्ट्रीय शिव शक्ति संगठन का सर्व सहमति से राष्ट्रीय कार्यकारणी अध्यक्ष शिव की कृपा से मनोनित किया गया। चीन से कैलाश मानसरोवर को मुक्त कराने का संकल्प लिया है । उसपे काफी लंबे समय से कार्यरत है । 12 जोयोर्तिलिग के अलावा शिव जी के अन्य धार्मिक स्थल का दौरा कर चुके मुकेश तिवारी जी को सनातनी एवम शिव भक्तों को एक मंच पर लाने की तीव्र मंशा को देखते हुवे राष्ट्रीय शिव शक्ति संगठन के परिवार मे स्वागत करते हुवे संगठन आप से आशा ही नहीं अपितु आप पर विश्वास करता है की संगठन आपके नेतृत्व मे वृहद स्तर को प्राप्त करेगा आपके संगठन से जुड़ने से संगठन मे नई ऊर्जा का संचार हु़वा है एवम संगठन मे प्रसन्नता का माहोल के साथ ही साथ संगठन केे वरिष्ठ पदाधिकारियों एवम सहयोगियों ने बड़ चढ़ कर बधाई दी जिसमे मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम संस्थापक श्री अरविंद उपाध्याय सहित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुमन उपाध्याय एवम पूरे भारत वर्ष के प्रदेश अध्यक्षों एवम सहयोगियों ने बधाई दिया और मंगल कामना प्रेषित की । मुकेश जी ने भोले बाबा का आशिर्वाद लेते हुवे संगठन के सभी पदाधिकारियों का अभिवादन आभार व्यक्त करते हुवे सभी का हार्दिक रूप से अभिनंदन एवम हार्दिक आभार व्यक्त किया ।
और संगठन के मुख्य उद्देश्यो की चर्चा करते हुवे शिव संकल्प लिया।
*शिव ही सत्य है सत्य ही शिव है।*
🚩देवो के देव महादेव की जय हो🚩
🚩सनातन धर्म की जय हो🚩