उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ अयोजन, छात्र-छात्राओं को लोकतंत्र की जानकारी दी

देवेंद्र तिवारी

उन्नाव। चमरौली स्थित एसेंट खालसा कॉलेज में लोकसभा सामान्य निर्वाचन स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम गौरांग राठी ने मतदाताओं को चुनाव को एक पर्व की तरह मनाकर सबको एक साथ मिलकर मनाने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि 18 साल के ऊपर के जो भी छात्र-छात्राएं हैं वह अपना वोट जरूर बनवा लें और लोकतन्त्र के इस महापर्व में अपना मतदान अवश्य करें। डीएम ने इस बीच स्कूल की कुछ छात्राओं से बातचीत करके उनकी शिक्षा के बारे में जानकारी ली। एक छात्रा के प्रश्न के उत्तर में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव इसलिए करवाया जाता है ताकि लोकतंत्र में एक व्यवस्था के जरिए देश की जनता अपनी सरकार का चुनाव स्वयं कर सके।उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बीते 16 मार्च को आचार संहिता लगा दी गई थी। उन्नाव में चौथे चरण में 13 मई की सभी मतदाता अपने सारे कार्य छोड़कर मतदान अवश्य करें। सीडीओ प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा कि सभी युवा मतदाता मतदान करें और अपने परिवार और नजदीक के लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। इस दौरान स्कूल चेयरमैन सरदार गुरूशरण सिंह और उप चेयर पर्सन सुरजीत कौर ने सभी का स्वागत सम्मान किया।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button