देवेंद्र तिवारी
उन्नाव। बांगरमऊ क्षेत्र में बुधवार को सुबह जंगली इलाके में एक अज्ञात शव देखे जाने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में क्षेत्राधिकारी सहित तमाम पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। हत्या के बाद शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया है की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा। बता दे की बांगरमऊ क्षेत्र के नानामऊ मार्ग पर स्थित गांव पंचू पुरवा के निकट से गांव डहन व बल्देवपुरवा के लिए एक प्रधानमंत्री सड़क जाती है। इसी मार्ग किनारे एक खेत में लिपटस के पेड़ खड़े हुए हैं। इसी जंगली खेत में खरपतवार है। पास में ही खेत में एक शव पड़ा हुआ देखा गया, जिसकी सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की। पुलिस के अनुसार मृतक जींस पैंट और टीशर्ट पहने हुए है और उसका एक बाया पैर बुरी तरह से पशुओं द्वारा नोचकर खाया हुआ है। मृतक के पास ही एक अंगौछा पड़ा हुआ मिला। थोड़ी देर बाद क्षेत्राधिकारी अरविंद सिंह, कोतवाल राजकुमार के नेतृत्व में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई है।