सचिन पाण्डेय
उन्नाव ।। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित की जाने वाली संचारी रोग नियंत्रण अभियान की एक बैठक ब्लाक कार्यालय पर संपन्न हुई। जिसमें संचारी रोग नियंत्रण अभियान के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
संचारी की बैठक में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ धीरेंद्र कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम सभी संबंधित विभागों के सहयोग से ही चलाया जाता है। जिसमें साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के साथ ही लोगों को भी इस संबंध में जागरूक किया जाता है। दिमागी बुखार एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों, जल जनित रोगों तथा ऊष्ण मौसम से संबंधित रोगों की रोकथाम तथा साफ सफाई के संबंध में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जनप्रतिनिधियों का पूर्व की भांति इस बार भी संवेदीकरण भी कराया जाएगा। डॉ धीरेंद्र कुमार ने कहा कि मच्छरों को घरों में और आसपास न पनपने दें, शुद्ध पेयजल का ही प्रयोग करें। इस मौके पर अन्य विभागों के संबंधित अधिकारियों/ कर्मचारियों को भी उनके दायित्व के बारे में बताया गया। बैठक में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राहुल सचान, सहायक विकास अधिकारी कृषि शरीफ अहमद, शिक्षा विभाग से अरुण कुमार, स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय से कार्यालय सहायक फजलुर्रहमान, ब्लॉक कर्मचारी अरमान खां आदि उपस्थित रहे।।