शिवम शर्मा
उन्नाव।। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एवं क्षेत्राधिकारी सफीपुर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सफीपुर पुलिस द्वारा दुष्कर्म के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
थाना सफीपुर पर मु0अ0सं0 28/24 धारा 354ख/323/504/506 भा0दं0वि0 बनाम 1.शंकर पासी पुत्र स्व0 हेमराज निवासी ग्राम निहालपुर थाना सफीपुर जनपद उन्नाव उम्र करीब 42 वर्ष 2. शिवा रावत पुत्र स्व0 छविनाथ रावत मूल निवासी ग्राम फतेहगंज थाना पारा जनपद लखनऊ हाल पता मीरनगर ( हरवंश खेड़ा ) थाना सफीपुर जनपद उन्नाव उम्र करीब 30 वर्ष पंजीकृत किया गया था। दौराने विवेचना मुकदमा उपरोक्त में धारा 376डी भा0दं0वि0 की बढ़ोत्तरी की गई। दिनांक 20.03.2024 को उ0नि0 कल्लूराम यादव मय हमराह फोर्स द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त 1.शंकर पासी उपरोक्त 2. शिवा रावत उपरोक्त को ग्राम मीरनगर से गिरफ्ता