सचिन पाण्डेय
उन्नाव। सोमवार को दंतेवाड़ा बीजे छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद हुए शशिकांत तिवारी की चौथी पुण्य तिथि पर “नर सेवा – नारायण सेवा” द्वारा उनके आवास उन्नाव कब्बाखेड़ा एमबीओमनगर में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सासंद डा सच्चिदानंद साक्षी महराज पहुंचकर संस्था के संथापक विमल द्विवेदी के साथ शहीद के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया व वीर नारी अनीता तिवारी व उनके बेटे देवांस तिवारी को अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया इस अवसर पर मिडिया से बात करते हुए शहीद की पत्नी वीर नारी अनीता तिवारी द्वारा बताया गया कि पांच वर्ष पूर्व जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के द्वारा किये गए वादे नहीं किये गए पूरे जिसमे शहीद स्मारक ,शहीद द्वार व भूमि आवंटन सहित अन्य कई वादे किये गए थे जो अभी तक नहीं पूरे हुए I विमल द्विवेदी ने कहा कि सरकार व जिला प्रशासन सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियो सहित हम सब की जिम्मेदारी है की शहीदों के परिजनों के सुख दुःख में खड़े हो और उनकी मांगों को प्राथमिकता से पूरा किया जाना चाहिए हम सब उनके साथ है।
इस अवसर पर सदर विधायक पंकज गुप्ता के सुपुत्र प्रखर गुप्ता ,प्रदीप सिंह ,जिलासंयोजक अजय त्रिवेदी ,राघवेंद्र पांडेय, सुरेश सिंह, योगेंद्र तिवारी, अनिल सोनी, मनीष अवस्थी, अभिषेक तिवारी, कमलेश बाजपेयी, राकेश राजपूत सहित सैकड़ो लोगो ने शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।