उन्नाव। पुलिस को बड़ी सफ़लता हाथ लगी है, जहा बता दे की उन्नाव एसओजी/सर्विलांस व थाना कोतवाली सदर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 5 गांजा तस्करों को 60 किलोग्राम गांजा व कार बरामद कर ममाले का खुलासा कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। बता दे की सोमवार को प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार मिश्रा थाना कोतवाली सदर, उप निरीक्षक इन्द्रदेव उपाध्याय मय हमराह पुलिस बल एवं प्रभारी एसओजी शरद कुमार मय हमराह टीम व सर्विलांस सेल द्वारा मुखबिर की सूचना पर जी विद्यालय के पास लखनऊ कानपुर हाईवे पर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग के दौरान एक सफ़ेद रंग की स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में सवार अभियुक्तगण अनुराग 25 पुत्र योगेश निवासी लालीहार थाना अचलगंज जनपद उन्नाव, सचिन 35 पुत्र शिवकुमार वर्मा निवासी बाजीखेडा पोस्ट उंचगाँव सानी थाना पुरवा उन्नाव, करीम मोहम्मद 37 पुत्र मजीद निवासी पासाखेडा अड़गाँव थाना पुरवा जनपद उन्नाव, मुशीर अली 32 पुत्र अली हसन निवासी जोरावर गंज सरवन थाना असोहा जनपद उन्नाव, सुरेन्द्र 40 पुत्र स्व० जगरूप प्रसाद निवासी बाजीखेडा थाना पुरवा जनपद उन्नाव को गिरफ्तार किया गया तथा गाड़ी से कुल 60 किलोग्राम नाजायज गांजा बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली सदर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
Related Articles
पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के पूर्वी ज़ोन के चिनहट थानांतर्गत पुलिस की हुई मुठभेड़ , कल ही बैंक में हुई थी बड़ी चोरी।
4 hours ago
कानपुर पुलिस प्रशासन की लचर व्यवस्था और पीड़ितों की नहीं की सुनवाई का मामला फिर आया सामने।
8 hours ago
Check Also
Close
-
1 किलो 200 ग्राम गांजे के साथ युवक गिरफ्तार10 hours ago