शिवम शर्मा
उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र के शिवनगर में सीवर लाइन की सफाई कर रहे तीन कर्मचारी जहरीली गैस की चपेट में आ गए। तीनों बेहोश हो गए। आनन फानन उन्हें निकाल कर उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर उन्हें कानपुर रेफर कर दिया है। वहीं घटना की सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट समेत अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की है। पारिवारिक जनों से भी जानकारी की है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के छोटा चौराहा के रहने वाला जितेंद्र पुत्र साहब लाल, पक्का तालाब के रहने वाले राम आसरे पुत्र मोहन, पप्पू पुत्र नन्हके शहर के शिवनगर मोहल्ले में दोपहर को सीवर लाइन की सफाई करने के लिए नीचे उतरे हुए थे। इसी दौरान अचानक विषैली गैस फैलने से तीनों की हालत बिगड़ गई और चीखने चिल्लाने लगे। बाहर मौजूद अन्य साथी कर्मचारियों ने मशक्कत कर उन्हें सीवर लाइन से किसी तरह बाहर निकाला। आनन फानन उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने इमरजेंसी में प्राथमिक उपचार किया ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर बृज कुमार ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए कानपुर रेफर कर दिया। लेकिन जिस एंबुलेंस से उन्हें कानपुर रेफर किया जा रहा था उसमें ऑक्सीजन न होने के चलते परिजनों में आक्रोश रहा और हंगामा काटा। उसके बाद उन्हें फिर से वार्ड में शिफ्ट किया गया। दूसरी वाहन बुलाकर तीनों को गंभीर घायल अवस्था में कानपुर रेफर कर दिया गया है। वही घटना की सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट राजीव राज जिला अस्पताल पहुंचे उन्होंने परिजनों से वार्ता की है कानपुर में बेहतर उपचार के लिए डॉक्टर से संपर्क किया है।