सचिन पाण्डेय
उन्नाव नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भजन खेड़ा मखदूम पुर में जल भराव की समस्या को ग्रामीणों ने नासूर बताया रोड पर हमेशा पानी भरा रहता है और बारिश होने पर पानी अधिक मात्रा में जमा हो जाता है जिससे ग्रामीणों को निकलने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है वहीं ग्रामीणों ने बताया गौरा कठेरवा लाल खेड़ा भजन खेड़ा चतुर खेड़ा सहित दर्जनों ग्राम पंचायत के लोगों का आना जाना लगा रहता है जल भराव से पैदल निकालना मुश्किल हो गया है भजन खेड़ा में सुरेश कैलाश रामकुमार संतोष फूलचंद्र आदि ग्रामीणों के मकान के सामने जल भराव की समस्या है कई ग्रामीण नीचे चिकनी मिट्टी होने से गिर कर घायल हो चुके हैं।ग्राम पंचायत निवासी अखिलेश उर्फ पासा ने बताया इस समस्या को दूर करने हेतु कई जनप्रतिनिधियों से बताया गया पर समस्या जस की तस है।वहीं ग्रामीणों ने बताया जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर समस्या को दूर करने के लिए कहा जाएगा।