शिवम शर्मा
उन्नाव सोहरामऊ पुलिस ने थाना क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों व प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य धर्म गुरुओं के साथ पीस कमेटी की बैठक बुलाई वहीं बैठक में पहुंचे क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों से पर्व शिवरात्रि पर किसी प्रकार की हो रही समस्याओं को सुना और बताया कि कुछ अराजक तत्वों द्वारा पर्व पर माहौल खराब करने के लिए भ्रामक प्रचार किया जा सकता है इसलिए किसी भी अफवाह को न ध्यान दें और किसी भी सूचना पर स्थानीय पुलिस को सूचना दे अपराध और अपराधियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और उचित कार्यवाही की जाएगी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम प्रधानों से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के फायदे बताए गए और सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की गई।थाना प्रभारी कमल किशोर दुबे ने कहा सरकार व पुलिस अधीक्षक उन्नाव के निर्देशन में अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं अपराध मुक्त क्षेत्र बनाने में सभी लोगों को मिल कर साथ चलना होगा और शांति पूर्ण रूप से आने वाले चुनाव में कोई भी व्यक्ति अपराध या माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने का प्रयास करेगा तो उचित कार्यवाही कर वह जेल में होगा पुलिस आपकी सेवा में 24 घण्टे उपलब्ध है किसी को कोई समस्या या शिकायत है मेरे फोन नम्बर पर 24 घण्टे खुले हैं सूचना पर जांच कर उचित कारवाही की जाएगी।बैठक में क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों व धर्म गुरुओं के साथ प्रधान गण उपस्थित रहे।