सचिन पाण्डेय
उन्नाव। युवक की ईंट से कुचल कर हुई हत्या के मामले मे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फिलहाल अभी हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार आगरा के सिकंदरा स्थित जऊपुरा गांव निवासी विष्णु (26 ) पुत्र स्वर्गीय मोहर सिंह सदर चौकी अंतर्गत कुंदन रोड स्थित एक जूते के फैक्ट्री में काम करता था। सोमवार सुबह विष्णु का लहूलुहान शव कोतवाली क्षेत्र के अकरमपुर स्थित विश्वेश्वर मंदिर के पास पड़ा मिला। उसके चेहरे व सिर पर चोटों के गंभीर निशान मिले हैं। शव से कुछ दूरी पर खून से सनी हुयी एक ईंट भी बरामद हुई जिससे युवक की ईट से कुचलकर निर्मम हत्या की गयी है। स्थानीय लोगों ने शव देखा तो इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। हत्या की सूचना पर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस व फील्ड यूनिट की टीम ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। हत्या के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश सिंह ने बताया कि मृतक के भाई ने पड़ोस के ही रहने वाले दीपक पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।प्राप्त तहरीर के आधार पर मामला पंजीकृत करते हुए अभियुक्त दीपक को हिरासत मे लें लिया गया।