उन्नाव। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ कानपुर नेशनल हाईवे के त्रिभुवन खेड़ा के पास एक 50 वर्षीय महिला का झाड़ियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने शव पड़े होने की सूचना गंगाघाट पुलिस को दी। मुंह से खून निकलता देख लोगों ने हत्या की आशंका जताई है। मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर ने महिला के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई और पीएम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के झब्बू खेड़ा के रहने वाले रामबाबू निषाद की पत्नी उमा का त्रिभुवन खेड़ा मोड़ के पास एवन ढाबा के पीछे झाड़ियों में शव पड़ा देखा गया। घटना की जानकारी एक ग्रामीण ने पुलिस को दी। सूचना पर गंगाघाट कोतवाली इंस्पेक्टर रामफल प्रजापति, जाजमऊ चौकी इंचार्ज राजेश सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। झाड़ियों से महिला के मुंह से खून निकला हुआ मिला। जिससे हत्या की आशंका जताई गई है। पुलिस ने आसपास मौजूद ग्रामीणों से शिनाख्त कराने के बाद घटना की जानकारी परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव देखा तो रो-रोकर बेहाल होते रहे। परिजन भी स्पष्ट नहीं कर सके कि वह यहां तक कैसे पहुंची। बताया जा रहा है कि महिला किसी बीमारी से भी ग्रसित थी। फिलहाल पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की सही वजह स्पष्ट हो सकेगी।