शिवम शर्मा
उन्नाव। उत्तर प्रदेश पुलिस अवस्थापना सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा बुधवार को प्रदेश के 52 जनपदों में साइबर क्राइम थानों व प्रदेश के 75 जनपद में 1523 थानों में साइबर सेल का शुभारंभ किया गया। इसी क्रम में जनपद उन्नाव के रिजर्व पुलिस लाइन में साइबर क्राइम थाना एवं जनपद के समस्त थानों में साइबर सेल का शुभारंभ किया गया है। इस अवसर पर सिद्धार्थ शंकर मीना पुलिस अधीक्षक उन्नाव, प्रेमचन्द्र अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एवं विजय आनन्द क्षेत्राधिकारी नगर उपस्थित रहे तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा फीता काटकर साइबर थाने की शुरुवात की गई एवं थानें का निरीक्षण कर सभी संबन्धित पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।