सचिन पाण्डेय
उन्नाव।जनपद के फतेहपुर 84 थाना प्रांगण में प्रभारी राजेश पाठक की विदाई समारोह का हुआ आयोजन जिसमें मौजूदा नगर पंचायत अध्यक्ष फतेहपुर 84 मिथलेश जायसवाल ने सम्मानपूर्वक माला पहनकर विदाई समारोह में भाग लिया वहीं दूसरी ओर पूर्व चेयरमैन साबिर अली एवं उनकी टीम के लोगों ने थाना प्रभारी राजेश पाठक को विदाई के समय मालाओं से स्वागत किया और आभार व्यक्त किया पूर्व अध्यक्ष साबिर अली ने कहा कि आज हमारे सामने एक ईमानदार थानेदार की विदाई हो रही है जिसमें हमारे साथ आए हुए लोगों ने राजेश पाठक का मालाओं से स्वागत किया और उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाए करते हुए आंखों में आंसू छलके वहीं दूसरी नए एसएचओ राजेश्वर त्रिपाठी चौकी इंचार्ज उगू अजय कुमार शर्मा, उप निरीक्षक अशोक कुमार सेन, उप निरीक्षक रविंद्र नारायण चौबे, उप निरीक्षक राजकुमार, कांस्टेबल अमरेंद्र पटेल ,शनि फतेहपुर 84 चेयरमैन मिथिलेश जायसवाल , पूर्व चेयरमैन साबिर अली अय्यूब अली आनंद दुबे नितिन जायसवाल विदाई के समय उपस्थित रहे।