देवेन्द्र तिवारी
उन्नाव शहर स्थित मोहल्ला गिरजा बाग निवासी पीड़ित राजन वर्मा पुत्र मदारी लाल निवासी 115 गिरजा बाग थाना कोतवाली सदर उन्नाव ने एसपी के दरबार में जान माल की सुरक्षा के लिए लगाई गुहार राजन वर्मा का छोटा भाई नरेश बगल में ही रहता है जहां पर शराब पीकर रात-रात भर गंदी गालियां देता है और पूरे मोहल्ले वालों को परेशान करता है और किसी को सोने नहीं देता। नरेश का बड़ा भाई उमेश शराब पीने को कहकर राजन वर्मा को जान से मारने की धमकी देता है और कई बार मार चुका है जिससे राजन ने आज एसपी के दरबार में पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है और उसका यह कहना है कि मेरा बड़ा भाई उमेश मेरी जमीन हड़पने के चक्कर में मेरे छोटे भाई नरेश को शराब पिलाकर सारी हदें पार करवाता है और किसी दिन मेरी व मेरे बच्चों की जान लेकर ही छोड़ेगा इसी सिलसिले में उसने कप्तान के दरबार में एक दरखास्त लगाई है कि मेरी जान माल और मेरे बच्चों की सुरक्षा की जाए जिससे कि हम सुकून से रह सके और उपरोक्त गणों के ऊपर मुकदमा लिख उचित कार्रवाई की जाए।