सचिन पाण्डेय
उन्नाव।शहर दरोगा बाग में स्थित किंगसन इंटर कॉलेज में 2024 का एग्जीबिशन बच्चों ने बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया।
किंग्सन इंटर कॉलेज के छात्र और छात्राएं ने आर्ट क्राफ्ट और साइंस के बड़े ही अद्भुत किस्म के साइंस कलात्मक चीजे तैयार किया। एग्जीबिशन में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय राज बहादुर सिंह चंदेल एमएलसी पधारे जिनका किंग सन इंटर कॉलेज के प्रबंधका और मोनिस सर ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।
किंग्सन इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने तरह-तरह की नुमाइश लगया उसमें खाने-पीने की दुकाने लगाई और बच्चों के खेलने के लिए मिकी माउस झूले लगाय गये जिसमें बच्चों ने खेलकूद करके आनंद लिया एग्जीबिशन में बच्चों के माता-पिता भी बुलाए गए बच्चों के माता-पिता ने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए कलात्मक को देखा और बच्चों को सरहाया। मुख्य अतिथि राज बहादुर सिंह चंदेल ने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए आर्ट क्राफ्ट और साइंस के अद्भुत कलात्मक को देखकर विद्यार्थियों को सराहया और बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्होंने कहा कि अगर इसी तरह से बच्चे तन मन लगाकर पढ़ाई में ध्यान दिया तो आगे चलकर यही बच्चे देश और जनपद का नाम रोशन करेंगे। विद्यालय का प्रबंध और बच्चों द्वारा बनाए गए कलात्मक वस्तुएं और नुमाइश देखकर मुख्य अतिथि चंदेल सिंह ने विद्यालय के प्रबंधका और मोनिस सर से कहा की आप इसी तरह से विद्यालय पर ध्यान दें और बच्चों पर ध्यान दें आपका विद्यालय भी जनपद में नाम रोशन करेगा।